18 जुलाई से आम जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ गया है, आज से GST की नई दरें लागू हो गई हैं, इनमें रोजमर्रा में इस्तेमाल की जाने वाली कई चीजें शामिल हैं। इन पर पहले जीएसटी (GST) की दर जीरो थी.। अब 18 जुलाई से पैकेज्ड और लेबल वाले दही, पनीर, लस्सी और रोजमर्रा के इस्तेमाल होने वाली चीजों की कीमतों पर अधिक जीएसटी देना होगा। जीएसटी की नई दरें लागू होने पर विपक्ष सरकार को घेरने में जुट गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए जीएसटी का नया भाव-अर्थ भी बता दिया है।
#GST #NewGSTRates #AkhileshYadav
Gst Rate Hike, GST,new gst rates,gst new rates, gst on dairy products, BJP, akhilesh yadav, samajwadi party, uttar pradesh, up news, lucknow, उत्तद प्रदेश, जीएसटी, टैक्स, अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी, यूपी, लखनऊ,akhilesh yadav on nes gst rates, nirmala sitharaman, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़